सत्र 2014-15 में महाविद्यालय में संचालित शिक्षणेत्तर गतिविधियाँ

सत्र 2014-15 में सम्पूर्ण महाविद्यालय परिवार की तरफ से समस्त नवांगतुक एवं कक्षा बी0ए0 द्वितीय, तृतीय तथा एम0 ए0 द्वितीय वर्ष की तरफ से हार्दिक स्वागत करते हुए यह कामना की जाती है कि अपने जिन सपनों को पूरा करने के लिए उन्होंने इस महाविद्यालय में प्रवेश लिया है वो भविष्य में साकार हो सके। विगत वर्षों के भाॅति इस वर्ष भी 15 अगस्त का पर्व हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। विद्यार्थियों के व्यक्तित्व संवर्द्धन हेतु इस सत्र में महाविद्यालय की प्राचार्या द्वारा तीन विशेष कार्यक्रम प्रारम्भ किए गए हैं-
1.हरियाली
2.हमारा कोना
3.सरोकार

यह तीनों ही कार्यक्रम पूर्णतया ऐच्छिक है परन्तु यह प्रयास रहेगा कि अधिक से अधिक विद्यार्थी इसका हिस्सा बने।
"हरियाली" योजना के अन्तर्गत विद्यार्थी व्यक्तिगत अथवा सामूहिक रूप से वृक्षारोपण कर इस महाविद्यालय में वर्षान्त तक उसकी देख रेख करेंगे एवं इसके लिए उन्हें 'पर्यावरण जागरूक' का प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा।

"हमारा कोना" के अन्तर्गत विद्यार्थियों को समाचार पत्रों एवं स्तरीय पत्र पत्रिकाओं के उन समाचारों का संकलन तथा उन्हें सबके साथ साझा करने हेतु एक डिस्प्ले बोर्ड प्रदान किया गया है। संकलन करने वाले छात्र/छात्रा उसमें अपना नाम भी देते हैं । इस योजना के अन्तर्गत विद्यार्थी अपने विचार भी प्रदर्शित कर सकते हैं।

"सरोकार" के माध्यम से उन्हें एक ऐसा मंच प्रदान किया गया है। जिसके माध्यम से वह स्वयं ज्वलंत सामाजिक, राजनैतिक, आर्थिक समस्याओं का चुनाव कर सप्ताह के एक दिन का चयन कर सामूहिक चर्चा करें।

यह तीनों हीं कार्यक्रम पूर्ण रूप से विद्यार्थियों द्वारा संचालित करने का प्रयास किया जा रहा है एवं महाविद्यालय परिवार को प्रसन्नता है कि विद्यार्थी इन तीनों ही योजनाओं को लेकर उत्यन्त उत्साहित है ।