महाविद्यालय परिचय
पंडित कमलापति त्रिपाठी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चन्दौली उत्तर प्रदेश शासन के आदेश राजाज्ञा सं०- 1717/15-73(11)-12(40)/72 दिनांक 18-05-1973 के द्वारा स्थापित हुआ | यह पूर्णतया शासन द्वारा पोषित है | सन 2010 से महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ वाराणसी से सम्बद्ध है | महाविद्यालय परिसर का कुल क्षेत्रफल 10 एकड़ है | यह महाविद्यालय विश्वविद्यालय अनुदान द्वारा मान्यता प्राप्त है तथा दिनांक 20-12-1987 से 2 एफ 12 बी० के अन्तर्गत है | इस महाविद्यालय में स्नातक स्तर पर कला के 10 विषयों हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, राजनीतिशास्त्र, इतिहास, गृहविज्ञान, मनोविज्ञान एवं शारीरिक शिक्षा संचालित है एवं स्नातकोत्तर स्तर पर अंग्रेजी एवं अर्थशास्त्र की कक्षाएं संचालित है साथ ही वाणिज्य संकाय के अंतर्गत बी.कॉम की कक्षाएं संचालित है | महाविद्यालय का परीक्षाफल सदैव उत्तम रहा है | राजकीय महाविद्यालय होने के कारण छात्र/छात्राओं का संस्था के प्रति विशेष आकर्षण रहता है |
महाविद्यालय का सत्र जुलाई से प्रारम्भ होता है एवं प्रवेश मेरिट के आधार पर दिया जाता है | सत्र 2019 से प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन प्रारम्भ की गयी है | यू० पी० बोर्ड इलाहाबाद से इण्टरमीडिएट का परीक्षाफल घोषित होने के उपरान्त प्रवेश की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी जाती है | प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात् कक्षाएं प्रारम्भ की जाती है | एम० ए० में प्रवेश बी० ए० का परीक्षाफल आने के उपरान्त संचालित होती है | अन्तिम वर्ष की कक्षाएं तत्काल प्रारम्भ हो जाती है |
इस महाविद्यालय में योग्य एवं अनुभवी कुशल प्राध्यापक है जिनका चयन उ० प्र० लोक सेवा आयोग द्वारा किया जाता है |