प्रवेश प्रक्रिया हेतु अभिलेख
संलग्नक
ऑनलाइन आवेदन में की गयी प्रविष्टियों से सम्बन्धित प्रपत्रों की छायाप्रति लगाना अनिवार्य है |
काउंसलिंग
ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करने के अन्तिम तिथि के बाद एवं मेरिट लिस्ट में अभ्यर्थी का नाम आने पर प्रत्येक अभ्यर्थी का काउंसलिंग प्राचार्या द्वारा नियुक्त प्रवेश समिति करेगी | काउंसलिंग की तिथि तथा समय की सूचना वेबसाइट पर डाल दी जायेगी | प्रत्येक प्रवेशार्थी को वेबसाइट नियमित रूप से देखना चाहिए | काउंसलिंग के लिए बुलाये गये अभ्यर्थी आवेदन पत्र में संलग्न प्रमाण पत्रों की मूल प्रतियाँ साक्षात्कार के समय लाना अनिवार्य होगा| इसके अभाव में काउंसलिंग सम्भव नहीं है |
प्रवेश
ऑनलाइन आवेदन पत्र में विद्यार्थी मोबाइल नंबर एवं ईमेल अपना ही अंकित करें, जिससे प्रवेश सम्बन्धी सूचना SMS से प्राप्त कर सकें| | तथा महाविद्यालय वेबसाइट के बराबर सम्पर्क में रहें | काउंसलिंग में सफल अभ्यर्थी के अस्थाई/अन्तरिम प्रवेश दिया जायेगा तदुपरांत निश्चित तिथि तक आगे निर्दिष्ट दर के अनुसार शुल्क जमा करना होगा, अन्यथा प्रवेश निरस्त समझा जायेगा |
स्थानान्तरण प्रमाण पत्र
स्थानान्तरण प्रमाण पत्र लेने के लिए आवेदन पत्र एक सप्ताह पूर्व प्रस्तुत करें | ताकि प्रमाण पत्र समय से प्राप्त हो सकें |