Vice Chancellor

Home  »  About Us  »  Vice Chancellor

पाठ्येत्तर क्रिया-कलाप (सुविधाएं)


सत्र 2014-15 में महाविद्यालय में संचालित शिक्षणेत्तर गतिविधियाँ Click Here


सांस्कृतिक क्रियाकलाप


महाविद्यालय में छात्र/छात्राओं के बहुमुखी प्रतिभा के सम्बर्धन हेतु समय-समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन एवं मंचन किया जाता है |

क्रीड़ा एवं खेल कूद


विद्यार्थी के मानसिक विकास के साथ-साथ शारीरिक विकास के लिए महाविद्यालय में विश्वविद्यालय स्तर के विभिन्न खेल-कूदों का प्रबन्ध किया गया है | विभिन्न खेलों के कप्तान क्रीड़ा प्रभारी के निर्देशन में खेलों का आयोजन करते रहते है |
महाविद्यालय के समस्त शिक्षार्थियों को खेल-कूद के लिए महाविद्यालय की क्रीड़ा समिति द्वारा बनाये गये नियमों का पालन करना होगा | खेल के लिए शिक्षार्थियो को जो क्रीड़ा सामाग्री नष्ट की जाती है या गायब होती है तो दण्ड के साथ अर्थदण्ड भी वसूल किया जा सकता है | विद्यार्थियो से अपेक्षा की जाती है कि क्रीड़ा शालीनता की भावना के साथ खेल-कूद में भाग लेंगे | महाविद्यालय में छात्रों के लिए आउटडोर एवं मौसम की अनुसार उपलब्ध करायी जाएगी |
1 – प्रत्येक छात्र को केवल अपने खेलने के लिए क्रीड़ा सामाग्री दी जायेगी जिसका उपयोग वह केवल क्रीड़ा प्रांगण में ही करेगा |
2 – किसी भी स्थिति में कोई छात्र-छात्रा कोई क्रीड़ा सामाग्री घर नहीं ले जायेगा |

विभागीय तथा अन्य परिषदें


प्रत्येक विभाग में एक विभागीय परिषद होती है | उस विभाग के समस्त विद्यार्थी उनके सदस्य होते है | विभागाध्यक्ष परिषदों के पदेन अध्यक्ष होते हैं तथा पदाधिकारी विद्यार्थियो में से चुने जाते है इन परिषदों के तत्वावधान में विभिन्न विद्वानों के भाषणों तथा विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है |

एन.सी.सी.


शिक्षार्थियो के रचनात्मक सम्भावनाओं के उचित उपयोग के लिए एन.सी.सी.की एक इकाई हमारे महाविद्यालय में है | इसमे चयन समिति द्वारा साक्षात्कार के पश्चात छात्रों को प्रवेश दिया जाता है |

रोवर्स/रेंजर्स


महाविद्यालय में छात्रों के लिए रोवर्स/रेंजर्स की सुविधा उपलब्ध है |

सामान्य ज्ञान वाद-विवाद एवं निबन्ध प्रतियोगिता


राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के सामयिक विषयों पर छात्र-छात्राओं के लिए सामान्य ज्ञान, वाद-विवाद एवं निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है |

सेमिनार / कार्यशाला, अनुसंधान एवं परामर्श


महाविद्यालय में अनुसंधान एक महत्वपूर्ण गतिविधि है | महाविद्यालय के प्राध्यापक शोध कार्यो में संलग्न हैं | छात्रों का मार्गदर्शन किया जाता है | प्रत्येक सत्र में सेमिनार / कार्यशाला का आयोजन एवं उनका प्रकाशन भी किया जाता है |